Narendra Modi: A Visionary Leader Reshaping India's Destiny

Thank You Coronavirus Helpers : google says thank you to Doctors, Nurses, and medical staff.


गुगल (Google)  ने डाँक्टर , नर्स , सफाईकर्मी , पुलिसकर्मी आदि के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हे शुक्रिया कहने के लिये खास डुडल (Doodle) बनाया है |


__________________________________________________________________________________________


आज पुरी दुनिया CORONA VIRUS ( COVID-19) इस महामारी से जुझ रही है | हर देश इस बीमारी से लडने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास कर रहा है इस बीमारी के कारण कई देशो मे लाँकडाउन लगाया गया है जिससे लोगो को घरो से बाहर निकलने की अनुमति नही है जब तक कोई खास काम ना हो |

हर देश इस बीमारी से निपटने मे कोई कसर नही छोडना चाहते , वे हर उस तरकीब को आजमाना चाहते है जिससे वे इस वायरस ( COVID-19) पर काबु पा सके | 

जहा एक तरफ ये बीमारी हर किसी को अपने चपेट मे ले रही है मरीजो की संख्या मे कमी नही आ रही है , वही समाज के कुछ वर्ग इस बीमारी को काबु करने की पुरी कोशिश कर रहे है |


हमारे डाँक्टर , नर्सेस और पुरी चिकित्सा जगत इस बीमारी से संक्रमित लोगो की दिन-रात पुरी जी-जान से सेवा करने मे लगे है |

इनके अलावा समाज मे और लोग भी है जो अपनी अहम भुमिका निभा रहे है इस बीमारी को रोकने मे , जिनमे पुलिसकर्मी , सफाईकर्मी , मीडिया ,  समाजिक  कार्यकर्ता |

इन सब के इस संकट के समय सराहनीय कार्यो के प्रति गुगल (Googal)  ने  अपने डुडल (Doodle) के माध्यम से आभार प्रकट किया है " Thank You Coronavirus Helpers  "  कहते हुए उन सभी लोगो के प्रती सम्मान प्रकट किया है |

आज इस महामारी को रोकने के लिये जिस तरह डाँक्टर , नर्स ,पुलिसकर्मी , सफाईकर्मी , समाजिक कार्यकर्ता ये पुरी लगन से देश की सेवा कर रहे है ये पुरी मानवता के लिये एक मिसाल बन के उभर रहा है |

:- कोरोना वायरस क्या है और उसके लझण, आईये जानते है 


नोट :- हँलो दोस्तों उम्मीद है आपको ये पोस्ट जरुर पसंद आयी होगी |यदि आप इस तरह के पोस्ट पढना पसंद करते है तो आप इस ब्लोग को सब्स्क्राइब कर सकते है और बुक्मार्क भी कर सकते है |
                              *धन्यवाद *

Comments